लायंस क्लब सुप्रीम ने 18 टीबी मरीजों को वितरित की प्रोटीन युक्त राशन किट्स

**डबवाली, 11 जून:** लायंस क्लब सुप्रीम ने मंगलवार को 18 टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त राशन किट्स वितरित की। यह वितरण क्लब के प्रधान डॉ. अश्विनी सचदेवा के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर एसएमओ डॉ. सुखवंत हेयर, अन्य चिकित्सक, और क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

**सतत सेवा कार्य**

डॉ. अश्विनी सचदेवा ने बताया कि पिछले अढ़ाई वर्षों से यह प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक चल रहा है। यह उनकी अध्यक्षता का आखिरी प्रकल्प है और अब नई टीम का गठन होगा, लेकिन वे सदस्य के रूप में सेवा जारी रखेंगे।

**टीम की सराहना**

एसएमओ डॉ. सुखवंत सिंह ने डॉ. सचदेवा और उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने निरंतर प्रोटीन किट्स उपलब्ध कराकर मरीजों की मदद की है। अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी लायंस क्लब सुप्रीम के कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर गुरदीप कामरा, संजय कटारिया, राजेश मोंगा, इंद्रजीत गर्ग, समर्थ चावला, टीबी विभाग के इंचार्ज विजय कुमार और अन्य लोग मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई