स्व. गोबिंद देव सेठी की 26वीं पुण्यतिथि पर लगाया शिविर, 53 लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान

डबवाली-शहर के प्रमुख रक्तदानी हरीश सेठी के पिता श्री गोबिंद देव सेठी की 26वीं पुण्यतिथि पर वीरवार को 'अपने' एनजीओ के सहयोग से सरकारी अस्पताल के ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 53 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर एसएमओ डा. सुखवंत सिंह हेयर व डा. गौरव बांसल ने भी शिविर में पहुंच कर रक्तदानियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर लगाकर अपने प्रियजनों को पुण्यतिथि पर याद करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस मौके पर अपने पिता श्री गोबिंद देव सेठी को याद करते हुए हरीश सेठी ने बताया कि वर्ष 1994 में पापा एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे। इस दौरान उनका रोहतक पीजीआई में इलाज चला, सर्जरी के लिए पापा को रक्त की जरूरत पड़ी। उनका ब्लड ग्रुप भी रेयर ए-नेगेटिव था, जो बहुत मुश्किल से मिला। लेकिन मेरे पापा ठीक हो गए और यह बात मैं कभी नहीं भूला। वर्ष 1998 में जब मेरे पापा इस दुनिया को अलविदा कह गए तो उस समय मैं छोटा था। लेकिन बाद में मैंने ब्लड डोनेशन की मुहिम को अपने जीवन में ही शामिल कर लिया। हरीश ने बताया कि मेरा ब्लड ग्रुप भी रेयर ए-नेगेटिव है। वह अब तक 25 बार रक्तदान कर चुके हैं। बहुत बार मरीज की गंभीर हालत के कारण डबवाली से बाहर जाकर भी रक्तदान किया है। मेरे द्वारा दिए रक्त से जब मरीज की जान बच जाती है तो अपने आप में ही संतुष्टि मिलती है। ऐसे मौके पर अपने पापा को भी याद कर लेता हूं। तभी से पापा की पुण्यतिथि पर सामाजिक संस्था अपने के सहयोग से हर साल रक्तदान कैम्प आयोजित कर रहा हूं ताकि उनकी याद चिरस्थायी बनी रहे। इस अवसर पर संस्था सदस्य आशु सिंगला, अंग्रेज सिंह सग्गू, इंद्र शर्मा, डीडी गोयल, करण अरोड़ा, सुभाष गुप्ता, नवीन नागपाल, सुमित भारती, भारत भूषण वधवा,अमित राज मैहता, संजय मैहता व अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई