संस्कार शिविर में बच्चों को सिखाए गुरु जंभेश्वर भगवान के 29 नियम, उन्हें जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया
डबवाली-बिश्नोई धर्मशाला में चल रहे जाम्भाणी संस्कार में तीसरे दिन बिश्नोई सभा सिरसा के प्रचार मन्त्री डा. मनीराम सहारण ने बच्चों को बिश्नोई धर्म प्रवर्तक श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान द्वारा उचरित 29 नियमों की विस्तार से व्याख्या की। उन्होंने बच्चों को एक-एक नियम के बारे में बताया कि किस नियम का क्या महत्व है। बच्चों को सभी नियम क्रमवार याद भी करवाए व उन्हें गुरु जांभो जी के इन नियमों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।
वहीं, अबूबशहर से पधारे डा. स्वाति पूनिया (बीएएमएस) व डा पंकज पूनिया (एमबीबीएस )का बिश्नोई धर्मशाला डबवाली में पहुंचने पर सभा के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। डा. स्वाति पूनिया व डा पंकज पूनिया भी शिविर में भाग ले रहे बच्चों से रुबरु हुए एवं उन्हें उच्च शिक्षित होकर डॉक्टर, इंजीनियर, सीए वकील अथवा अन्य बड़ा अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया। दोपहर के सत्र में डा. कुलदीप कुमार जादूदा आदमपुर ने शिक्षा, संस्कार व पर्यावरण संरक्षण के बारे में बच्चों को विस्तार से समझाया। रिटायर्ड अध्यापक देवीलाल धारणिया ने बच्चों को बताया कि परिवार में बड़ो का आदर सत्कार करना चाहिए। अध्यापक विजयपाल सिंवर ने भी बच्चों को मेहनत से पढ़ाई करने के लिए कहा ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो। अंत में बिश्नोई सभा सचिव इंद्रजीत बिश्नोई ने शिविर में बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए सभी महानुभावों का धन्यवाद किया। उल्लेखनीय है कि इस संस्कार शिविर में बिश्नोई समाज के 13 वर्ष से 17 वर्ष तक के 65 लड़के भाग ले रहे हैं। शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों के आवास व भोजन की व्यवस्था बिश्नोई सभा डबवाली की तरफ से की गई है। इस मौके पर सभा प्रधान कुलदीप कुमार जादूदा, कोषाध्यक्ष अनिल धारणिया, जीत राम पूनिया, देवी लाल पटवारी, अध्यापक दिनेश कुमार गोदारा, कृष्ण गोदारा, सुग्रीव भादू, अनिल कड़वासरा, मोहित रोहज, वेद प्रकाश रोहज व अन्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment