डबवाली पुलिस ने अवैध देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतुस 315 बोर सहित एक युवक को किया काबू

**डबवाली, 3 जून:** पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के निर्देशन में और उप-पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री जयभगवान के कुशल नेतृत्व में अवैध असलहाधारकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना शहर डबवाली पुलिस ने एक युवक को अवैध देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है।

 **गिरफ्तारी की विस्तृत जानकारी**

प्रभारी थाना शहर डबवाली सब-इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि महिला मुख्य सिपाही सुमन अपनी पुलिस टीम के साथ मंडी डबवाली-सिरसा रोड पर गश्त कर रही थीं। जब वे गांव डबवाली स्टेडियम के गेट के पास पहुंचे, तो एक नौजवान युवक सामने से आता दिखाई दिया। पुलिस पार्टी को देखकर युवक वापस मुड़ने लगा, जिससे संदेह हुआ। मुख्य सिपाही सुमन ने साथी कर्मचारियों की मदद से युवक को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसकी पैंट की दाहिनी जेब से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।

**आरोपी की पहचान और कानूनी कार्यवाही**

गिरफ्तार युवक की पहचान बब्बी उर्फ लवप्रीत पुत्र रूप सिंह निवासी गिदड़खेड़ा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर डबवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर अवैध असलहा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी ताकि उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सके।

**पुलिस की सराहना**

पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह ने थाना शहर डबवाली की टीम की सराहना की और कहा कि अवैध असलहाधारकों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि समाज में शांति और सुरक्षा कायम रह सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई