सीआईए टीम ने 4 ग्राम 20 मिलीग्राम हेरोइन के साथ युवक को दबोचा
डबवाली, 20 जून: पुलिस अधीक्षक सिरसा श्री विक्रांत भूषण आईपीएस के निर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, सीआईए स्टाफ कालांवाली की टीम ने वार्ड नं. 14, डबवाली से 4 ग्राम 20 मिलीग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।सीआईए स्टाफ कालांवाली के प्रभारी उपनिरीक्षक राजपाल ने जानकारी दी कि पकड़े गए युवक का नाम सुभाष कुमार है, जो वार्ड नं. 14, रेगर मोहल्ला, मण्डी डबवाली का निवासी है। सुभाष कुमार के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। सहायक सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ खटीक मोहल्ला में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक युवक पुलिस को देखकर तेजी से वापस मुड़ने लगा। शक होने पर उसे रोका और तलाशी ली गई, जिसमें हेरोइन बरामद हुई।सुभाष कुमार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment