ऑपरेशन आक्रमण” के तहत डबवाली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 7 मामले दर्ज
डबवाली, 24 जून:पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार और पुलिस अधीक्षक सिरसा श्री विक्रांत भूषण के निर्देश पर डबवाली पुलिस ने “ऑपरेशन आक्रमण” के तहत अपराधियों और गैरकानूनी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की। शहर, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर नाकाबंदी और सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप अपराधियों पर शिकंजा कसने में सफलता मिली।
विशेष अभियान की सफलता:
डबवाली में पुलिस की 19 टीमों ने मादक पदार्थ तस्करों और अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान, गैरकानूनी कार्यों में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ संबंधित थानों में मामले दर्ज किए गए। अभियान सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक चला, जिसमें विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई की गई।
जब्त की गई सामग्री:
अभियान के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 5 अभियोग दर्ज कर 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 27 बोतल ठेका देशी शराब, 30 लीटर लाहन, 12 बोतल अवैध देशी शराब और 12 बोतल बियर बरामद की गईं। जुआ अधिनियम के तहत 1 अभियोग दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 1470 रुपये की जुआ राशि बरामद हुई। मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक युवक से 3.50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियम उल्लंघन करने वाले 5 वाहनों के चालान भी किए गए।
सीमावर्ती राज्यों पर नजर:
इस दौरान, सीमावर्ती राज्यों राजस्थान और पंजाब से आने वाले वाहनों और व्यक्तियों की सघन जांच की गई। अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्करों और अवैध हथियार धारकों पर विशेष ध्यान दिया गया। शहर के चौक-चौराहों और ग्रामीण क्षेत्रों में नाकाबंदी, चेकिंग और पैदल गश्त कर पुलिस ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
पुलिस का उद्देश्य:
पुलिस अधीक्षक सिरसा ने कहा कि अभियान का उद्देश्य आमजन में पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराना है ताकि वे सुरक्षित महसूस करें और गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों में पुलिस का भय बना रहे। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पुलिस का कार्य सिर्फ अपराध रोकना नहीं, बल्कि जनता को सामाजिक बुराइयों से भी बचाना है।
जन सहयोग का महत्व:
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता के सहयोग से ही अपराधों पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डबवाली पुलिस का प्रयास है कि लोग भयमुक्त और अपराधमुक्त समाज में जीवन यापन कर सकें और उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है। इस अभियान में जनता की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment