70 ग्राम अफीम के साथ युवक गिरफ्तार: एएनसी टीम की बड़ी कार्रवाई
डबवाली, 25 जून।सिरसा के पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त भुषण आईपीएस (अतिरिक्त कार्यभार डबवाली) के निर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में, एएनसी स्टाफ टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए गाँव रोहिड़ावाली से 70 ग्राम अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
एएनसी स्टाफ प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान जगसीर सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी रोहिड़ावाली के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना औंढा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
एएसआई दलबीर सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ औढा से गाँव रोहिड़ावाली की ओर गश्त पर थे। जैसे ही वे राजीव गांधी पार्क के पास पहुंचे, उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति पुलिस की सरकारी गाड़ी देखकर तेजी से पार्क से निकलकर एक घर में घुसने की कोशिश कर रहा था। शक होने पर पुलिस टीम ने उसे रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 70 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पकड़े गए आरोपी जगसीर सिंह को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सके।
इस प्रकार की सख्त कार्रवाई पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सफलता को दर्शाती है। पुलिस की यह मुहिम समाज में नशे के खिलाफ एक बड़ा कदम साबित हो रही है।
No comments:
Post a Comment