इंडिया गठबंधन ने शुरू की सरकार बनाने की तैयारी!,कांग्रेस और सहयोगियों का नया दांव
डबवाली न्यूज:लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई, जिससे इंडिया गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी में है। इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है कि बीजेपी को सरकार बनाने का कोई अधिकार नहीं है और उनका यह कदम मोदी सरकार के खिलाफ है।
**उद्धव ठाकरे का बयान:**
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि इंडिया गठबंधन को सरकार बनाने का दावा करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के संपर्क में है और इन्हें गठबंधन में शामिल करने की कोशिश हो रही है।
**बैठक की तारीख और वक्त:**
इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को शाम 6 बजे होगी, जिसमें आम आदमी पार्टी भी शामिल होगी। इस बैठक में आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और राघव चड्ढा के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे।
No comments:
Post a Comment