चौटाला स्वास्थ्य केंद्र में एसएमओ के माध्यम से CMO को ज्ञापन सौंपा

**डबवाली, 7 जून**

चौटाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसएमओ के माध्यम से सीएमओ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में चौटाला और आसपास के गांवों में गैरकानूनी ढंग से औषधियों के नाम पर अमानक दवाइयां बेचने वाले संगठित गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

**ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचा किसान नेता**

किसान नेता राकेश फगोडिया ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 6 जून को शाम 5 बजे ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि कुछ लड़कियां घर-घर जाकर अमानक दवाइयां बेच रही हैं। मौके पर पहुंचकर उन्होंने पाया कि ये लड़कियां विशेषतः महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बना रही थीं। फगोडिया ने संदेह होने पर उनसे लाइसेंस और दवाइयों की जानकारी मांगी, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

**आधार कार्ड और नाम मांगने पर धमकी**

जब फगोडिया ने आधार कार्ड और नाम पूछा, तो एक लड़की ने अपना नाम सावित्री बताया और धमकाने लगी। उनके प्रबंधक ने फोन पर बात की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। फगोडिया ने कहा कि यह एक संगठित गिरोह है, जो अवैध रूप से दवाइयां बेच रहा है।

**प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग**

फगोडिया ने बताया कि उन्होंने इस बारे में सीएमओ को अवगत कराया था और अब एसएमओ डॉक्टर बलेश के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल निष्पक्ष जांच कर कठोरतम कार्यवाही की मांग की है। साथ ही, आमजन को इस गिरोह से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे ठोस कदम उठाए जाएंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई