रंजिश के चलते गदराना में हत्या, हथियारबंद हमले में व्यक्ति की मौत, गांव में तनाव
**कालांवाली, 8 जून:** कालांवाली थाना क्षेत्र के गांव गदराना में सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। आधा दर्जन हथियारबंद हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
**घटना का विवरण**
जानकारी के अनुसार, मृतक देवेंद्र उर्फ गग्गू (28 वर्ष) अपने घर के बाहर कुत्ते को घुमा रहा था। इसी दौरान हथियारों से लैस हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। गोली चलने की बात भी सामने आई है। ग्रामीणों के जुटने से पहले ही हमलावर भाग निकले। घायल गग्गू को कालांवाली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
**गांव में तनाव, पुलिस तैनात**
इस घटना के बाद गांव में भारी तनाव व्याप्त है। पुलिस ने मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक और हमलावरों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश के कारण पहले भी हत्याएं हो चुकी हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
No comments:
Post a Comment