Dabwali के टेबल टेनिस खिलाड़ियों का जिला स्तर पर धमाल, 7 खिलाड़ी राज्य स्तर के लिए हुए चयनित
डबवाली की एकमात्र टेबल टेनिस एकेडमी ने आज एक बार फिर से अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से शहर का नाम रोशन किया है। हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित ओपन खेल महाकुंभ के जिला स्तरीय आयोजन में डबवाली के खिलाड़ियों ने अपनी धाक जमाई और राज्य स्तर के लिए चयनित हुए।
### जिले का गौरव
सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों और एकेडमियों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। डबवाली टेबल टेनिस एकेडमी के खिलाड़ियों ने ओपन वर्ग में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया। सुभदीप सपुत्री श्री सतनाम सिंह, तशु सपुत्री श्री जीत सिंह, हरकीर्तन सपुत्री श्री गुरमीत सिंह, निकिता सपुत्री श्री वेद प्रकाश चावला, प्रवेश पुत्र श्री जयपाल मोंगा, भविष्य पुत्र श्री भरत कुमार चावला और यश पुत्र श्री संदीप कुमार जिंदल ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर राज्य स्तर के लिए चयनित हुए।
### शहर की उपलब्धि
एकेडमी के संचालक और कोच पुनीत सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि Dabwali एकेडमी से 8 खिलाड़ी जिला स्तर पर खेलने गए थे, जिनमें से 7 खिलाड़ियों ने उच्च स्तरीय प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर अपनी जगह बनाई। कोच ने सभी विजेता खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि खिलाड़ियों की सच्ची मेहनत और लगन ही उन्हें मंजिल की ओर अग्रसर करती है और जीतने का जज्बा लाती है।डबवाली टेबल टेनिस एकेडमी का यह प्रदर्शन न केवल एकेडमी बल्कि पूरे शहर के लिए गर्व की बात है। यह सफलता बताती है कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
डबवाली के ये उभरते हुए सितारे अब राज्य स्तर पर अपनी चमक बिखेरेंगे। उनके इस शानदार प्रदर्शन से प्रेरित होकर अन्य युवा भी खेलों में अपनी रुचि और मेहनत को बढ़ाएंगे।
No comments:
Post a Comment