अमित सिहाग के प्रयासों से डबवाली को मिली हाइटेक मोबाइल वैन पहुंची डबवाली
Dabwali News हलका डबवाली के युवा विधायक अमित सिहाग के प्रयासों तथा स्माइल फाउंडेशन के सौजन्य से हलका डबवाली को मिली हाइटेक मेडिकल वैन आज डबवाली शहर के शिव नगर पहुंची वहां पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने जांच शिविर की शुरुआत की।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह जो की पेशे से डॉक्टर रहे हैं,ने आज खुद मरीजों की जांच की और दवाइयां वितरित की। इसके साथ ही उन्होंने खुद की जांच भी इस जांच शिविर में कार्रवाई तथा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ केवी सिंह ने कहा कि हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग के प्रयासों तथा स्माइल फाऊंडेशन के सौजन्य से यह हाइटेक मेडिकल वैन हमारे हल्के को उपलब्ध हो पाई है जिसमें बीपी,शुगर की जांच सहित 75 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहेंगी और मरीजों को घर द्वार पर इलाज देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने तथा हल्का विधायक ने सदैव पॉजिटिव राजनीति की है और राजनीति को वो समाज सेवा का जरिया मानते हैं तथा इसी सोच के तहत उन्होंने इस वैन को हलका डबवाली में लाने का काम किया है ताकि जरूरतमंद लोगों को उनके नजदीकी क्षेत्र में ही इलाज दिया जा सके। ली
डॉ सिंह ने बताया कि ये वैन डबवाली हलके के विभिन्न गावों में जाकर अपनी सेवाएं देगी और मरीजों की जांच करते हुए उनको उचित सलाह देगी। उन्होंने बताया कि आगामी कुछ दिनों में इस मेडिकल वैन के विभिन्न गावों में जाने संबंधी रोस्टर जारी किया जाएगा ताकि आमजन को पहले से सारी जानकारी मिल सके और वो अपना इलाज करवा सकें।
डॉ केवी सिंह ने मीडिया तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो इस वैन का प्रचार ज्यादा से ज्यादा करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में आमजन को इसकी जानकारी मिल सके और वो इसका लाभ उठा सकें।
No comments:
Post a Comment