इतिहास व्याख्याता के रूप में विजय कुमार ने संभाला कार्यभार
सुखेरा खेड़ा गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया पदभार ग्रहण
डबवाली, 24 जून विजय कुमार ने सुखेरा खेड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में इतिहास व्याख्याता के पद पर कार्यभार संभाला। इससे पहले, श्री कुमार पिछले पाँच वर्षों से नहरी विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत थे।
पौधारोपण कर दी नई शुरुआत
श्री विजय कुमार ने विद्यालय में पदभार ग्रहण करने से पहले पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, "पर्यावरण प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए हर नए कार्य की शुरुआत के साथ ही पौधारोपण की परंपरा बननी चाहिए। पौधारोपण के साथ-साथ पेड़-पौधों का संरक्षण भी महत्वपूर्ण है। नियमित देखभाल से ही वन क्षेत्र को बढ़ाया जा सकता है, जिससे बारिश की मात्रा में भी वृद्धि होगी।" उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से अपील की कि वे वर्ष में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लें।
लंबी संघर्ष यात्रा के बाद मिली सफलता
पुस्तकालय के सचिव सुरेंद्र ने बताया कि विजय कुमार को उनकी योग्यता के अनुसार यह पद मिला है। उन्होंने कुल 17 नेट और शिक्षक पात्रता परीक्षाएँ उत्तीर्ण की हैं। बेलदार के पद से पहले, श्री कुमार ने सिरसा जेसीडी, डेरा सच्चा सौदा स्कूल और शीतल स्कूल चौटाला में शिक्षक और प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य किया है।
इस मौके पर प्रधानाचार्य श्री गुलाब सिंह, पवन शास्त्री, विजय कला अध्यापक, अरविंद शर्मा, साहिल (हिंदी व्याख्याता), दलबीर (संस्कृत व्याख्याता), पंकज धीर (लिपिक), शंकर लाल, राहुल, सुशील, नरेश (पंचायत समिति सदस्य), अंकित, जगत पाल, प्रभु दयाल और मदन लाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment