सिविल अस्पताल के सामने हॉट लाइन की बदहाल स्थितिपार्षद समनदीप ने निगम पर लगाया आरोप: "छह महीने से कर रहा हूं शिकायत, फिर भी अनसुनी"
Dabwali News
डबवाली। सिविल अस्पताल के सामने की हॉट लाइन की स्थिति बेहद खराब है। पार्षद समनदीप ने बताया कि पिछले छह महीनों से लगातार शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं, लेकिन बिजली निगम ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है।
#### बिजली निगम की लापरवाही से बढ़ी समस्याएं
समनदीप का आरोप है कि बिजली निगम की लापरवाही के चलते हॉट लाइन अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे स्थानीय निवासियों और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
#### सुरक्षा की दृष्टि से चिंता का विषय
यह स्थिति न केवल बिजली की आपूर्ति को प्रभावित कर रही है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी यह गंभीर चिंता का विषय बन गई है। पार्षद ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कोई समाधान नहीं निकला गया तो इसे लेकर व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
डबवाली के नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए यह आवश्यक है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द कार्रवाई करें और इस समस्या का स्थायी समाधान निकालें।
No comments:
Post a Comment