चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा की अध्यक्षता में डबवाली नगरपरिषद बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास
**डबवाली, 07 जून**
नगरपरिषद में चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए।
**सौंदर्यीकरण के प्रयास**
सिल्वर जुबली चौक और डिवाइडर्स का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
**अतिक्रमण हटाओ अभियान**
पहली बार अतिक्रमण करने पर 1000 रुपये, दूसरी बार 1500 रुपये और तीसरी बार 2500 रुपये जुर्माना लगेगा, समान जब्त नहीं किया जाएगा।
**बाहरी क्षेत्रों में विकास कार्य**
वार्ड 5, 6, 7 और अन्य नई बनी 9 कॉलोनियों की कच्ची गलियों को पक्का करने और स्ट्रीट लाइट्स लगाने का निर्णय लिया गया।
**देरी करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई**
गलियों के निर्माण में देरी करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
**उपस्थित अधिकारी**
बैठक में 20 पार्षद, ईओ सुरेंद्र कुमार और एमई राकेश पूनिया उपस्थित रहे।
**अन्य महत्वपूर्ण निर्णय**
बंदर पकड़ने का वर्क ऑर्डर जारी होगा, आवारा कुत्तों की नसबंदी और मुर्दा पशुओं को उठाने का ठेका दिया जाएगा। लवकुश पार्क का टेंडर अगले हफ्ते जारी होगा।
No comments:
Post a Comment