थाना औंढा पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के एक पुराने मामले में अस्ल तस्कर को काबू कर भेजा जेल
**डबवाली, 07 जून**
पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक जयभगवान के नेतृत्व में औंढा पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के एक पुराने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान सुखमन्दर सिंह उर्फ मन्दरी पुत्र जगदेव सिंह निवासी मिठड़ी के रूप में हुई है।
**गिरफ्तारी की जानकारी**
थाना औंढा के प्रभारी इंस्पेक्टर अनील कुमार ने बताया कि 10 फरवरी 2024 को सीआईए स्टाफ कालांवाली की टीम ने गांव मिठड़ी से जसपाल उर्फ चतरा को 40 किलोग्राम डोडा चुरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि ये डोडा चुरा पोस्त सुखमन्दर सिंह उर्फ मन्दरी से खरीदा गया था।
**आगे की कार्रवाई**
पुलिस ने सुखमन्दर सिंह को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। इस मामले की जांच जारी है और पुलिस तस्करी के नेटवर्क को उजागर करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक जयभगवान के नेतृत्व में औंढा पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के एक पुराने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान सुखमन्दर सिंह उर्फ मन्दरी पुत्र जगदेव सिंह निवासी मिठड़ी के रूप में हुई है।
**गिरफ्तारी की जानकारी**
थाना औंढा के प्रभारी इंस्पेक्टर अनील कुमार ने बताया कि 10 फरवरी 2024 को सीआईए स्टाफ कालांवाली की टीम ने गांव मिठड़ी से जसपाल उर्फ चतरा को 40 किलोग्राम डोडा चुरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि ये डोडा चुरा पोस्त सुखमन्दर सिंह उर्फ मन्दरी से खरीदा गया था।
**आगे की कार्रवाई**
पुलिस ने सुखमन्दर सिंह को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। इस मामले की जांच जारी है और पुलिस तस्करी के नेटवर्क को उजागर करने की कोशिश कर रही है।
No comments:
Post a Comment