देवेन्द्र उर्फ गगु गदराणा हत्याकांड में आठ आरोपी गिरफ्तार
डबवाली, 22 जून: सीआईए कालांवाली, थाना कालांवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने देवेन्द्र उर्फ गगु गदराणा हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस ने तीन किशोर बालिकाओं सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में लखविन्द्र सिंह उर्फ लक्खा, हरप्रीत उर्फ घुग्गी, गुरदीप सिंह, कुलजीत, हरजिन्द्र सिंह उर्फ जिन्द्र शामिल हैं। इनके पास से दो अवैध 32 बोर पिस्तौल भी बरामद किए गए हैं।प्रभारी थाना कालांवाली इंस्पेक्टर चान्द सिंह ने जानकारी दी कि 10 जून 2024 को संदीप सिंह उर्फ सीपा के बयान पर उसके दोस्त देवेन्द्र सिंह उर्फ गगु की हत्या के मामले में अभियोग दर्ज किया गया था। पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को पकड़ा। किशोर बालिकाओं को किशोर न्यायालय में पेश किया गया और अन्य आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment