औंढा पुलिस ने सुलझाई चोरी की दो बड़ी गुत्थियां, तीन आरोपी गिरफ्तार
**डबवाली, 12 जून:** औंढा थाना पुलिस ने चोरी के दो मामलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सुमेर सिंह और उप-पुलिस अधीक्षक जयभगवान के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से एक चोरीशुदा मोटरसाइकिल और एक कट्टा गेहूं बरामद किया गया है।
**पहला मामला:** थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि 11 जून 2024 को सुखदेव सिंह की शिकायत पर उसके घर से तीन कट्टे गेहूं चोरी होने का मामला दर्ज किया गया था। साइबर सेल और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच के दौरान निक्का सिंह उर्फ लखविंद्र और सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक कट्टा गेहूं और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
**दूसरा मामला:** 29 मई 2024 को मनजीत सिंह की शिकायत पर दूसरा मामला दर्ज किया गया। मनजीत सिंह ने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल बस स्टैंड औंढा से चोरी हो गई थी। जांच के बाद जसबीर सिंह उर्फ सीप्पा को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई।
**आरोपियों की पहचान और कार्रवाई:** तीनों आरोपियों की पहचान निक्का सिंह उर्फ लखविंद्र, सुरेंद्र सिंह, और जसबीर सिंह उर्फ सीप्पा के रूप में की गई है। सभी आरोपी औंढा के निवासी हैं। इन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत के आदेशानुसार उन्हें सिरसा जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment