गांव गंगा में नशे की चपेट में युवक की मौत, चाची ने बताई दर्दनाक सच्चाई

नशे की लत ने छीनी जिंदगी

डबवाली: गंगा गांव में नशे की ओवरडोज से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एक 20 वर्षीय युवक की नशे के कारण दर्दनाक मौत हो गई। यह युवक पिछले चार वर्षों से चिट्टा और मेडिकल नशे का आदी था।

मौत से पहले की जद्दोजहद

करीब पांच दिन पहले नशे की वजह से वह बिस्तर पर पड़ा था। बुधवार सुबह उसकी तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे डबवाली ले आए, जहां से चिकित्सक ने उसे सिरसा रेफर कर दिया। शाम को हालत और बिगड़ने पर उसे सिरसा से अग्रोहा रेफर किया गया। एंबुलेंस में डालते समय उसकी मौत हो गई।

चाची का बयान: नशे ने बना दिया चोर

मृतक की चाची ने बताया कि उसका भतीजा पहले चिट्टा पीता था। जब चिट्टा मिलना मुश्किल हुआ, तो उसने मेडिकल गोलियों का घोल बनाकर इंजेक्शन लेना शुरू कर दिया। नशे की लत ने उसे चोर बना दिया था, जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। उन्होंने सोचा था कि जेल में रहकर वह सुधर जाएगा, इसलिए उसकी जमानत नहीं करवाई। वह तीन माह जेल में रहा, लेकिन बाहर आकर फिर से नशा करने लगा। उसे नशा मुक्ति केंद्र में भी रखा गया, पर कोई सुधार नहीं हुआ।

भतीजे की दर्दनाक हालत


मृतक की चाची ने बताया कि उसका भतीजा सुबह और शाम को नशीली गोली का इंजेक्शन लगाता था, जिससे उसकी बाजुओं पर सीरिंज के निशान बन गए थे। डबवाली में डॉक्टर उसकी नाड़ी तक नहीं पा सके। नशा न मिलने पर वह दीवारों पर सिर पटकने लगता था।

पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम

वीरवार को पुलिस ने सिरसा के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई