चौटाला में मारपीट और धमकी के मामले में तीन आरोपी जांच में शामिल
**डबवाली, 8 जून:**
पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के विशेष अभियान के तहत, चौटाला पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन आरोपियों को जांच में शामिल किया है।
**आरोपियों की पहचान और मामला**
चौकी प्रभारी सहायक सब-इंस्पेक्टर जयबीर ने बताया कि आरोपियों अमित पुत्र राजपाल, सुनील कुमार पुत्र जगदीश, और धर्मबीर पुत्र हरीराम को इस मामले में शामिल किया गया है। 12 मई 2024 को सुभाष पुत्र सोहन लाल ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने अपनी चिकन की दुकान से उधार पर चिकन देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
**न्यायिक कार्रवाई**
आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जांच में शामिल किया गया है और इस पर आगे की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment