बिज्जूवाली जोहड़ की सफाई का कार्य शुरू,गांव के सरपंच सुरेन्द्र सुथार की पहल पर सफाई कार्य का शुभारंभ

बिज्जूवाली, 8 जून: गांव बिज्जूवाली के बस स्टैंड पर स्थित पंचायती जोहड़ की सफाई का कार्य, जो कई दशकों से रुका हुआ था, सोमवार को सरपंच सुरेन्द्र सुथार की पहल पर शुरू हुआ। सरपंच ने प्रसाद वितरण कर इस कार्य का शुभारंभ किया।

**सफाई कार्य की प्रक्रिया**

सरपंच सुरेन्द्र सुथार ने बताया कि पंचायत विभाग की ओर से जोहड़ को खाली कर गंदगी, गाद और जंगली केले की सफाई की जाएगी। बड़ी-बड़ी मशीनों द्वारा मलवे को बाहर निकाला जाएगा। इस सफाई कार्य से ग्रामीणों को बरसाती सीजन में होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी।

**ग्रामीणों की उपस्थिति**

इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। उन्होंने इस पहल की सराहना की और सरपंच सुरेन्द्र सुथार का धन्यवाद किया। लंबे समय से सफाई न होने के कारण जोहड़ के आसपास मच्छरों और अन्य जहरीले जानवरों का खतरा बना रहता था। अब इस सफाई से यह समस्या समाप्त होगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई