ग्रुप डी कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर विधायक अमित सिहाग के नाम डॉ केवी सिंह को सौंपा ज्ञापन
डबवाली, 22 जून:कॉमन कैडर के तहत भर्ती हुए ग्रुप डी कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह के माध्यम से विधायक अमित सिहाग को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन की मुख्य बातें
कर्मचारियों ने बताया कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के एडवर्टाइजमेंट नंबर 1/2023 के तहत 10447 ग्रुप डी कर्मचारियों को लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर मेरिट सूची के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए थे। वर्तमान में ये कर्मचारी डीसी ऑफिस के अधीन विभिन्न कार्यालयों में एक महीने से अस्थाई तौर पर कार्यरत हैं।
स्थाई नियुक्ति में देरी
नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के बावजूद, पोर्टल खोलने में हुई देरी के चलते उन्हें स्थाई रूप से नियुक्ति नहीं दी गई है। इस देरी के कारण चार महीने से वेतन न मिलने के कारण वे और उनके परिवार वित्तीय और मानसिक संकट का सामना कर रहे हैं।
विधायक से आग्रह
कर्मचारियों ने विधायक सिहाग से आग्रह किया है कि वे उनकी समस्या को समझते हुए पोर्टल खोलने की प्रक्रिया में तेजी लाएं, ताकि ये कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दे सकें।
विधायक का आश्वासन
विधायक अमित सिहाग ने बताया कि उन्हें कर्मचारियों की मांग संबंधित ज्ञापन प्राप्त हुआ है और वे इसे उचित मंच और संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखते हुए समाधान कराने का प्रयास करेंगे।
No comments:
Post a Comment