डबवाली को मिली हाईटेक मेडिकल वैन की सौगात

डबवाली, 20 जून:स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए डबवाली के विधायक अमित सिहाग के प्रयासों से हल्का डबवाली को हाईटेक मेडिकल वैन की सुविधा मिली है। स्माइल फाउंडेशन द्वारा संचालित यह वैन अगले नौ महीनों में 16,500 उपचारात्मक और निवारक सेवाएं प्रदान करेगी।

उद्घाटन समारोह

विधायक अमित सिहाग ने गांव खोखर में इस अत्याधुनिक वैन का शुभारंभ किया। इस वैन में एक एमबीबीएस डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य अधिकारी, कम्युनिटी मोबिलाइजर और ड्राइवर की टीम उपलब्ध होगी। वैन में 75 प्रकार की दवाइयां, बीपी और शुगर जांच की सुविधाएं भी होंगी।

स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता अभियान

इस वैन के साथ ही विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाएंगे ताकि लोग स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक हो सकें। वैन की सभी सेवाएं डिजिटल मोड पर होंगी, जिससे जांच संबंधित जानकारी आसानी से साझा की जा सकेगी।

स्माइल फाउंडेशन का योगदान

स्माइल फाउंडेशन, जो 2002 से दिल्ली में सक्रिय है, ने इस पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संस्था का लक्ष्य शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों की मदद करना है।

अभियान की विस्तृत जानकारी

विधायक अमित सिहाग ने बताया कि डबवाली जैसे क्षेत्र में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए इस वैन का शुभारंभ किया गया है। स्माइल फाउंडेशन ने बेंगलुरु के साथ-साथ डबवाली में भी इस अभियान को चलाने का निर्णय लिया है।

शेड्यूल

वैन के शेड्यूल के अनुसार, हर महीने चिन्हित दिनों में 17 गांवों और डबवाली शहर के दो मोहल्लों में स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे। इसमें खोखर, फुल्लो, भारुखेड़ा, गोदिकां, चटठा, हैबूआना, नीलांवाली, दीवानखेड़ा, मुन्नावाली, शेरगढ़, अहमदपुर दारेवाला, अलीका, नया राजपुरा, गोविंदगढ़, शिवनगर और कबीर बस्ती शामिल हैं।

समापन

अमित सिहाग ने स्माइल फाउंडेशन और सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह अभियान आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने आम नागरिकों और मीडिया से इस अभियान की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई