नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में आरोपी गिरफ्तार,डबवाली पुलिस को मिली सफलता, विशेष अभियान के तहत हुई गिरफ्तारी

डबवाली, 19 जून:पुलिस अधीक्षक सिरसा, श्री विक्रांत भूषण (आईपीएस) के दिशा-निर्देशानुसार और उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में थाना सदर डबवाली पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

शिकायत पर हुई कार्रवाई:

थाना सदर डबवाली के प्रभारी, निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि 19 मई 2024 को पीड़िता के पिता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोपी ने पीड़िता की नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाकर दुष्कर्म किया था।

गिरफ्तारी और बरामदगी:

जांच के दौरान, आरोपी सुंदर पुत्र महेश बाबू, निवासी अबुबसहर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है।

आरोपी को न्यायिक हिरासत:

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल सिरसा भेज दिया गया।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई