डबवाली: चौटाला माइनर टूटी, किसानों में मची हाहाकार
डबवाली: जंडवाला बिश्नोईयां गांव के पास चौटाला माइनर टूटने से भारी नुकसान हुआ है। इस घटना के कारण लगभग 100 एकड़ से अधिक खेत जलमग्न हो गए हैं, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, माइनर के टूटने के बाद आसपास के खेतों में पानी भर गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। किसानों ने नहरी विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग समय रहते माइनर की मरम्मत नहीं करवा पाया, जिसके कारण यह हादसा हुआ है।
किसानों का कहना है कि पहले भी उन्होंने विभाग को माइनर की खराब हालत के बारे में सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस घटना से किसानों में भारी रोष है और उन्होंने जल्द से जल्द मुआवजे की मांग की है।
No comments:
Post a Comment