लायंस क्लब डिलाइट की नई कार्यकारिणी का गठन, राकेश गोयल प्रधान व विशाल सिंघल सचिव बने
डबवाली-लायंस क्लब डिलाइट के वार्षिक चुनाव स्थानीय निजी होटल के सभागार हाल में क्लब संस्थापक लायन डॉ शमिंदर मिगलानी एवं पूर्व रीजन चेयरमैन लायन मुकेश गोयल की अध्यक्षता में हुए। इसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए वर्ष 2024-25 के लिए राकेश गोयल को प्रधान, विशाल सिंघल सचिव, परम धुन्ना कैशियर व मनोज शर्मा को पीआरओ.चुना गया। इसके साथ ही लायन सुनील नंदकानी द्वारा उनके पिछले कार्यकाल में करवाए अच्छे कार्यों को देखते हुए उन्हें क्लब के मुख्य सलाहकार पद पर मनोनीत किया गया। वहीं, नए वर्ष के लिए प्रांतपाल लायन सुधा कामरा द्वारा डॉ. शमिंदर मिगलानी को प्रांत की सर्विस टीम के चीफ कोऑर्डिनेटर की अहम जिम्मेवारी दी गई व मुकेश गोयल को उप प्रांतपाल नियुक्त किया है।
चुनाव से पहले सचिव लायन पंकज मेहता (पिंचू) ने 2023-24 मे लगाए गए प्रकल्पों के बारे में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कैशियर लायन निखिल मेहता ने पूरे वर्ष में हुए खर्च का लेखा जोखा सबके समक्ष रखा। इसके उपरांत क्लब के निवर्तमान प्रधान लायन डॉ सुनील नंदकानी ने अपने कार्यकाल में लगाए गए सभी प्रकल्पों के लिए सभी सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान राकेश गोयल ने कहा कि पिछले साल क्लब ने प्रधान लायन सुनील नंदकानी के नेतृत्व में बहुत ही बढ़िया सामाजिक प्रकल्प लगाए गए जिसके लिए उनकी पूरी टीम व सभी लायन सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगामी वर्ष में भी क्लब द्वारा समाजहित में अधिक से अधिक प्रकल्प लगाने का दौर जारी रहेगा। प्रांतपाल लायन सुधा कामरा ने 5 प्रांतीय प्रकल्प घोषित किए हैं, नई कार्यकारिणी में पांचों प्रकल्पों के लिए मुकेश गोयल, पंकज मैहता, सुरेश नागपाल, रिशी पपनेजा, सुशील मैहता और सुनील रहेजा के नेतृत्व में कमेटियां गठित की गई हैं। इन कमेटियों में सचित अरोड़ा, अमित टक्कर, अनिल सिंगला, अमित गुप्ता, तरुण शर्मा, करण सहदेव, राकेश मैहता एवं डा. परविंदर बराड़ भी अपनी सेवाएं देंगे।
No comments:
Post a Comment