थाना औंढा पुलिस ने चोरी की गुत्थी सुलझाई, एक आरोपी गिरफ्तार
डबवाली, 13 जून: उप-पुलिस अधीक्षक डबवाली, श्री जयभगवान के नेतृत्व में चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए थाना औंढा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने रवि उर्फ मंत्री, पुत्र विनोद कुमार, निवासी पन्नीवाला मोटा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरीशुदा राशि बरामद की है। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि 5 फरवरी 2024 को सतरूप पुत्र मदनलाल कसवां ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह अपनी डेयरी में सो रहा था, तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके कोट से 36,000 रुपये चोरी कर लिए।जांच के दौरान साइबर सेल और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की गई। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment