सरकार की पहल सराहनीय, आमजन को राहत देने का काम कर रहे हैं समाधान शिविर: सतीश जग्गा
कष्ट निवारण समिति सदस्य सतीश जग्गा ने डबवाली में आयोजित शिविर में लोगों से की बातचीत
डबवाली-प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला व मंडल स्तर पर लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन को राहत देने का काम रहे हैं। इस कड़ी में डबवाली प्रशासन द्वारा भी प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। वीरवार को भाजपा के जिला महामंत्री एवं राजकीय कष्ट निवारण समिति सिरसा के सदस्य सतीश जग्गा ने डबवाली के उपमंडल अधिकारी (ना.) कार्यालय में आयोजित शिविर में पहुंच कर लोगों से बातचीत की।
इस संबंध में सतीश जग्गा ने बताया कि नागरिकों को एक ही जगह पर सभी अधिकारी मिलने से बड़ी राहत मिली है क्योंकि एक समस्या को लेकर अलग-अलग कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते और लोगों की समस्याओं का मौके पर ही अधिकारियों द्वारा हल निकाला जा रहा है। समाधान शिविर का उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की चिंताओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करना है। एक ही स्थान पर सभी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में त्वरित गति से समस्याओं का समाधान हो रहा है। प्रत्येक शिकायत को शिकायतकर्ता की पीपीपी आईडी, संबंधित विभाग और शिकायत के विवरण के साथ नोट किया जा रहा है। नीतिगत मामलों से जुड़ी शिकायतों को स्पष्ट रूप से चिह्नित किया जा रहा है ताकि नियमानुसार उन पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों का लाभ उठाएं। इस दौरान भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी विकास कालुआना, कृष्ण कामरा, बलकरण सिंह, सुनील जिंदल, शाम लाल कुक्कड़ व सुरेंद्र बर्तन वाले मौजूद थे।
वीरवार को उपमंडल अधिकारी नागरिक अभय जांगड़ा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में पुलिस उपाधीक्षक किशोरी लाल, नायब तहसीलदार रणवीर सिंह, ईओ नगर परिषद सुरेंद्र कुमार, एसडीओ इरिगेशन मुकेश कुमार, एसडीओ बिजली बोर्ड प्रदीप बाना, फूड सप्लाई से बलकरण सिंह व क्रिड से सूरज चावला ने लोगों की शिकायतों का समाधान किया।
No comments:
Post a Comment