सब्जी लेने जा रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत, भतीजी की शादी के दिन ही बिछड़ी जिंदगी

Dabwali News: जालंधर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार टिप्पर ने बाइक सवार पिता और पुत्र को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नकोदर रोड पर खालसा स्कूल के पास हुआ, जहां दोनों के शरीर के टुकड़े बिखर गए। भार्गव कैंप थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मृतकों की पहचान हेरां गांव के रहने वाले जसवीर सिंह (42) और उनके बेटे क्रमण सिंह (16) के रूप में हुई है।


भतीजी की शादी के दिन मचा मातम

जसवीर सिंह के जीजा मोहिंदर सिंह ने बताया कि आज उनके घर में भतीजी की शादी थी और वे सब्जी लेने के लिए मकसूदां मंडी जा रहे थे। मोहिंदर ने कहा, "मैं बाइक पर थोड़ा आगे निकल गया था, जबकि दूसरी बाइक पर जसवीर और क्रमण आ रहे थे। कुछ दूरी पर जाकर जब जसवीर और क्रमण नहीं पहुंचे, तो मैंने उन्हें कॉल की, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।"


फोन नहीं उठा तो अनहोनी का हुआ शक

जब फोन नहीं उठा, तो मोहिंदर ने गांव में कॉल करके पूछा कि जसवीर और क्रमण कहां हैं। इसके बाद वह खुद अपनी बाइक पर वापस लौटने लगे। जब वे खालसा स्कूल डंप के पास पहुंचे, तो उन्हें हादसे की जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत परिवार के सदस्यों को इस दुखद घटना के बारे में सूचित किया।
इस दुर्घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, जहां खुशियों के बीच मातम का माहौल छा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और टिप्पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई