किसानों के हित में आगे आए दिग्विजय सिंह चौटाला,आसाखेड़ा माइनर के निर्माण में अनियमितता पर जताई चिंता

डबवाली, 19 जून: जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने आसाखेड़ा माइनर के निर्माण में हो रही अनियमितताओं पर संज्ञान लिया है। किसानों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने सिंचाई विभाग के एसई से चर्चा की और निर्माण कार्य में सुधार की मांग की।

किसानों की समस्याओं पर तत्परता से कार्यवाही


चौटाला ने सिंचाई विभाग के एसई से आग्रह किया कि निर्माण कार्य किसानों की सहमति से किया जाए। उन्होंने कहा कि जेजेपी सदैव किसान हितैषी रही है और किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

किसानों ने की विरोध की घोषणा

किसानों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा निम्नस्तरीय सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और लेवल सही नहीं किया जा रहा है। इसी के विरोध में किसानों ने 24 जून को पानी की अपनी बारी को त्यागने की घोषणा की है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई