विजय मुंजाल स्विट्जरलैंड में इंटरनेशनल मीटिंग में होंगे शामिल

डबवाली: शहर के प्रतिष्ठित बीमा अभिकर्ता विजय मुंजाल आगामी अगस्त माह में स्विट्जरलैंड में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल मीटिंग में हिस्सा लेंगे।

स्विट्जरलैंड में लेंगे भाग

विजय मुंजाल ने बताया कि आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की श्रीगंगानगर शाखा के प्रबंधक लोकेश खंडेलवाल ने उन्हें इस उपलब्धि के बारे में सूचित किया। खंडेलवाल ने बताया कि विजय मुंजाल ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में तीन प्रमुख अचीवमेंट्स हासिल किए हैं।

उपलब्धियों की सूची

मुंजाल ने श्रीगंगानगर ब्रांच में प्रथम स्थान प्राप्त किया और सीईओ डायमंड क्लब के साथ स्विट्जरलैंड में इंटरनेशनल लर्निंग मीटिंग, कजाकिस्तान के अल्माटी में मीटिंग और बैंकॉक के पटाया में मीटिंग के लिए निमंत्रण प्राप्त किया।

विजय मुंजाल ने शाखा प्रबंधक लोकेश खंडेलवाल और अपने सभी सहकर्मियों का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनकी इस उपलब्धि में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि वह विदेश में मीटिंग के लिए आमंत्रित होकर बेहद उत्साहित हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई