विधायक अमित सिहाग ने सांसद कुमारी शैलजा के समक्ष रखीं डबवाली क्षेत्र की रेलवे से जुड़ी अहम मांगें
**डबवाली, 14 जून:** हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा के समक्ष क्षेत्र की कुछ महत्वपूर्ण रेलवे संबंधी मांगें रखीं। सिहाग ने बताया कि इन मुद्दों को विधानसभा में भी उठाया गया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं मिला है।
प्रमुख मांगें:
1. **अंडर ब्रिज और ओवरपास निर्माण:** मंडी डबवाली क्षेत्र में एक अंडर ब्रिज और दो पैदल पार पथ बनाने की मांग।
2. **रेलवे लाइन विस्तार:** मंडी डबवाली से नरवाना, कालांवाली, रोड़ी, सरदूलगढ़, रतिया और बठिंडा-बीकानेर सेक्शन का दोहरीकरण।
3. **नई रेल सेवाएं:** लुधियाना, अमृतसर, कालका, चंडीगढ़, दिल्ली आदि के लिए नई रेलगाड़ियों की सुविधा और मौजूदा गाड़ियों का विस्तार।
4. **यात्री सुविधाएं:** मंडी डबवाली में रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया और सामुदायिक शौचालय की सुविधा।
सांसद कुमारी शैलजा ने इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए सदन में उठाने और पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
विधायक की अपील
अमित सिहाग ने कहा कि इन मुद्दों को पहले भी रेलवे अधिकारियों के समक्ष रखा गया था, लेकिन समाधान नहीं हुआ। उन्होंने सांसद से अपील की कि इन मांगों को पूरा करवाने में मदद करें ताकि डबवाली क्षेत्र के नागरिकों को राहत मिल सके।
प्रमुख मांगें:
1. **अंडर ब्रिज और ओवरपास निर्माण:** मंडी डबवाली क्षेत्र में एक अंडर ब्रिज और दो पैदल पार पथ बनाने की मांग।
2. **रेलवे लाइन विस्तार:** मंडी डबवाली से नरवाना, कालांवाली, रोड़ी, सरदूलगढ़, रतिया और बठिंडा-बीकानेर सेक्शन का दोहरीकरण।
3. **नई रेल सेवाएं:** लुधियाना, अमृतसर, कालका, चंडीगढ़, दिल्ली आदि के लिए नई रेलगाड़ियों की सुविधा और मौजूदा गाड़ियों का विस्तार।
4. **यात्री सुविधाएं:** मंडी डबवाली में रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया और सामुदायिक शौचालय की सुविधा।
सांसद कुमारी शैलजा ने इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए सदन में उठाने और पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
विधायक की अपील
अमित सिहाग ने कहा कि इन मुद्दों को पहले भी रेलवे अधिकारियों के समक्ष रखा गया था, लेकिन समाधान नहीं हुआ। उन्होंने सांसद से अपील की कि इन मांगों को पूरा करवाने में मदद करें ताकि डबवाली क्षेत्र के नागरिकों को राहत मिल सके।
No comments:
Post a Comment