डबवाली के एसपी पर महिला पुलिसकर्मी ने लगाए संगीन आरोप


डबवाली पुलिस जिले के एसपी सुमेर सिंह यादव का तबादला, SIT की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई

डबवाली, 13 जून: पुलिस जिला डबवाली में तैनात एसपी सुमेर सिंह यादव के खिलाफ एक महिला पुलिसकर्मी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। एसआईटी द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद एसपी का तबादला पुलिस मुख्यालय पंचकूला कर दिया गया है।

एसपी पर उत्पीड़न के आरोप

सूत्रों के अनुसार, एसपी सुमेर सिंह यादव पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ उत्पीड़न का आरोप है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर एसपी यादव का तबादला अचानक कर दिया गया, जिससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

डबवाली में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

डबवाली, जो कि पंजाब, हरियाणा, और राजस्थान की सीमा पर स्थित है, नशे के व्यापार का केंद्र बन गया था। इस समस्या से निपटने के लिए लंबे समय से पुलिस जिला बनाए जाने की मांग हो रही थी, जिसके बाद मौजूदा सरकार ने डबवाली को पुलिस जिला घोषित किया। सुमेर सिंह यादव को यहां का एसपी नियुक्त किया गया था, लेकिन उनके खिलाफ महिला पुलिसकर्मियों के उत्पीड़न के आरोपों ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

तबादले के बाद एसपी यादव तलब

महिला पुलिसकर्मी द्वारा लगाए गए आरोपों पर गठित एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर एसपी सुमेर सिंह यादव का तबादला पुलिस मुख्यालय पंचकूला में कर दिया गया है। इसी बीच, तबादले के आदेश जारी होने के बाद एसपी यादव को एडीजीपी हिसार ने भी तलब किया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई