सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने 10 किलोग्राम डोडा चुरा पोस्त सहित दो युवको को किया काबू

डबवाली 17 जुलाई । पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीप्ती गर्ग के नेतृत्व में जिला पुलिस नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी है। इस कड़ी में सीआईए स्टाफ डबवाली ने एक मोटरसाईकल पर 10 किलोग्राम डोडा चुरा पोस्त सहित दो व्यक्तियों को काबू करने में सफलता हासिल की है । आरोपीयों की पहचान अभिषेक उर्फ सन्नी पुत्र निहाल सिंह निवासी रत्ताखेङा थाना औंढा व सुखमनदीप पुत्र स्वर्णजीत निवासी मटदादू थाना सदर डबवाली के रुप में हुई है ।
जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ डबवाली की टीम ASI सत्यदेव के नेतृत्व में बराये गस्त प़डताल व नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिये डबवाली से गोरीवाला रोङ पर झुठी खेङा – लम्बी टी प्वाईट पर नाका लगाकर व्हीकल चैकिंग कर रहे थे तो झुठीखेङा की तरफ से एक मोटरसाईकिल न. आता हुआ दिखाई दिया जो एकदम चौंक पर पुलिस पार्टी को खङा देखकर वापिस मुङने लगा तो अचानक मोटरसाईकिल बन्द हो गया तथा तो ASI ने साथी कर्मचारियों की सहायता से उक्त मोटरसाईकिल को काबू किया। जो मोटरसाईकिल पर दो नौजवान युवक बैठे थे तथा उनके बीच में एक कट्टा प्लास्टिक बा रंग सफेद रखा हुआ था जिनकी नियमानुसार तालाशी ली तो कट्टा में से डोडा चुरा पोस्त बरामद हुई । आरोपियों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (डोडा पोस्त ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई