डबवाली स्थित जीडी जिंदल अस्पताल में डकैती 15 लाख रुपए कैश और 15 तोले सोने के जेवर लेकर हुए फरार
डबवाली, 22 जुलाई : डबवाली स्थित जीडी जिंदल अस्पताल में सोमवार को डकैती की घटना सामने आई। बदमाशों ने अस्पताल के ऊपर बने घर में घुसकर डॉक्टर की पत्नी और कंपाउंडर को बंधक बनाया और फिरौती की मांग की। इसके बाद घर से 15 लाख रुपए कैश और 15 तोले सोने के जेवर लेकर फरार हो गए।
सुबह करीब 9 बजे, चार युवक बाइक पर सवार होकर दवाई लेने के बहाने अस्पताल पहुंचे। रिसेप्शन पर बैठे स्टाफ अजय से दवाई की मांग की, लेकिन डॉक्टर के नहीं होने की बात सुनकर ठंडा पानी मांगा। जब अजय ने बताया कि ठंडा पानी नहीं है, तो युवकों ने बर्फ की मांग की। अजय बर्फ लेने ऊपर गया, तो बदमाश भी उसके पीछे-पीछे घर में घुस गए।
घर में घुसते ही बदमाशों ने डॉक्टर की पत्नी रेणु जिंदल की कनपटी पर रिवॉल्वर रख दी और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। धमकी दी कि अगर फिरौती नहीं मिली, तो उनके बेटे को मार देंगे। रेणु ने उन्हें घर में मौजूद कैश और सोना देने की बात कही। बदमाशों ने रेणु और अजय को एक कमरे में बंद कर दिया और पूरे घर की तलाशी ली। करीब एक घंटे बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में दो बदमाश कैद हो गए हैं। पुलिस उन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
रेणु जिंदल ने बताया कि बदमाश घर से 15 लाख रुपए कैश और 12 से 15 तोले सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने माता के लिए रखी गई दान राशि भी लूट ली।
लोगों में आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय लोग और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि आक्रोशित हो गए हैं। सोमवार शाम 4 बजे अग्रवाल धर्मशाला में बैठक बुलाई गई, जिसमें आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हो सकती है।
विधायक ने लिया संज्ञान
विधायक अमित सिहाग ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए एसपी दीप्ति गर्ग से फोन पर घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह पहली घटना नहीं है, डबवाली में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने पुलिस से जनता का विश्वास बनाए रखने की अपील की। एसपी गर्ग ने विधायक को आश्वासन दिया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से जांच कर रही है और जल्द ही निष्कर्ष तक पहुंचेगी।विधायक सिहाग ने डॉ. विक्की जिंदल से भी बात की और पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment