किसान नेता राकेश फगोड़िया सहित करीब 15 किसानों पर पुलिस द्वारा संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज करने से बढ़ने लगा रोष
किसान प्रतिनिधियों ने की बैठक, 3 अगस्त को चौटाला चौकी का घेराव कर बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया।
डबवाली
चौटाला बिजली घर में धरना देकर किसान नेता राकेश फगोड़िया के नेतृत्व में किसानों द्वारा किए आंदोलन के बाद पुलिस द्वारा करीब 15 किसानों पर नए कानून के तहत देशद्रोह जैसी अनेक गैर जमानती गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करने से पूरे क्षेत्र के किसानों में रोष फैलने लगा है। हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के अनेक किसान नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की है। इसे लेकर सोमवार को डबवाली के विश्वकर्मा गुरुद्वारा साहिब में विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें विभिन्न किसान नेताओं ने भाग लेकर शासन प्रशासन के खिलाफ रोष जताया व आगामी 3 अगस्त को चौटाला चौकी का घेराव कर बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया।:
राकेश फगोड़िया ने बताया कि नलकूपों के खराब ट्रांसफार्मर लगाने में विद्युत निगम द्वारा की जाने वाली मनमानियों के खिलाफ चौटाला चौकी में धरना दिया गया था। यह आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चला और अंत में किसानों की जीत हुई। लेकिन इसके बाद जिस प्रकार द्वेषपूर्ण तरीके से किसानों पर संगीन अपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया गया है वह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा आमजन के साथ लगातार की जा रही लूट के खिलाफ वह लड़ रहे हैं। मुकद्द्मे और जेल क्रांतिकारी लोगों के गहने हैं। मुकद्दमों से डर कर वह कतई चुप नहीं बैठेंगे, बल्कि ओर अधिक मजबूती से लड़ेंगे। भ्रष्टाचार रूपी इनकी दुकान का हमेशा के लिए शटर डाउन करेंगे। किसानों मजदूरों पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अखिल भारतीय किसान सभा राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव पूर्व विधायक भादरा बलवान पूनिया, भारतीय किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा किसान नेता रवि आजाद, किसान नेता सुरेंद्र शर्मा, गुरचरण फौजी, प्रभु मुंड बीकानेर, किसान नेता जसवीर भाटी व अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश सचिव सुमित दलाल, सहित अनेक किसान मजदूर नेताओं ने किसानों पर दर्ज किए झूठे मुकद्दमे की कड़ी निंदा की है।
: उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा गुरुद्वारा साहिब में हुई तमाम किसान मजदूर संगठनों की बैठक में पहुंचे सभी किसान मजदूर प्रतिनिधियों ने भी एक स्वर में किसानों पर दर्ज किए गए झूठे मामले की जोरदार निंदा की व इसके खिलाफ एकजुटता से संघर्ष करने पर सहमति बनी। बैठक में आगामी संघर्ष की रणनीति तय कर ली गई है। आगामी 3 अगस्त को चौटाला चौकी के घेराव से आंदोलन शुरु हो जाएगा और न्याय पाने के लिए लड़ाई लडेंगे। उन्होंने कहा कि 3 अगस्त के घेराव में डबवाली क्षेत्र के अलावा सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, रोहतक, बठिंडा, अबोहर, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर, अनूपगढ़ व बीकानेर तक से किसान-मजदूर शामिल होकर आंदोलन को समर्थन देंगे। उन्होंने मंगलवार से गांव-गांव जाकर प्रचार शुरु किया जाएगा और लोगों को 3 अगस्त के घेराव में पहुंचने का आह्वान किया जाएगा। इसके अलावा हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक भी कानूनी लड़ाई लडेंगे। राकेश फगोड़िया ने बताया कि एडवोकेट दया राम जोइया ने ऐलान किया है कि वह अदालतों में इस मामले सहित किसानों के ऐसे अन्य मामलों में निशुल्क केस लडेंगे। बैठक में कामरेड राकेश फगोड़िया के अलावा जसवीर भाटी प्रधान राष्ट्रीय किसान संगठन हरियाणा, कामरेड नत्थूराम भारूखेडा जिला प्रधान सीटू सिरसा, शिवचरण बराड़, संजय मिढ़ा, हरजीत सिंह अलीका, प्रितपाल सिंह मांगेआना, भजन सिंह फूलों, हरदीप सिंह खालसा, सरबजीत सिंह, बाबा भोला सिंह, सुखमण देसूजोधा, सरपंच प्रतिनिधि शिवचरण बराड़, पूर्व चेयरमैन अमृतपाल सिंह, कामरेड विनोद अबूबशहर सहित अन्य किसान, मजदूर उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment