डबवाली में बड़ी कार्रवाई: सीआईए कालांवाली और डबवाली पुलिस ने पकड़ा 154 किलो डोडा पोस्त, 7 आरोपी गिरफ्तार
डबवाली, 24 जुलाई: पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार डबवाली क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत सीआईए कालांवाली और डबवाली पुलिस टीमों ने 154 किलो 310 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद की।गाँव जोतावाली और शेरगढ के पास छापेमारी के दौरान, पुलिस ने दो कार, एक मोटरसाइकिल और 7 आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान सुनील कुमार, राधेश्याम, सतीश कुमार, नवप्रीत सिंह, नरेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार और गोरी शंकर के रूप में हुई। प्रभारी सीआईए कालांवाली उपनिरीक्षक राजपाल ने बताया कि एएसआई कृष्ण कुमार के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल से 74 किलो 310 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुई। इसी तरह, प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गाड़ियों से 80 किलो डोडा चूरा पोस्त बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस सफलता के लिए पुलिस टीमों ने विशेष आभार व्यक्त किया और डबवाली क्षेत्र में नशे के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रखने का संकल्प जताया।
No comments:
Post a Comment