स्टेट बैंक ग्राहक सुविधा केंद्र में 1.80 लाख की चोरी
गोरीवाला, 17 जुलाई–गोरीवाला के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सुविधा केंद्र में बुधवार को चोरों ने ताला तोड़कर 1.80 लाख रुपए की नकदी चुरा ली। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोरीवाला के मुख्य बस स्टैंड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ग्राहक सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। दोपहर करीब 2 बजे, सुविधा केंद्र पर कार्यरत रवि सुथार अपने साथी के साथ भोजन करने के लिए बैंक परिसर में गए थे। इसी दौरान, दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और सुविधा केंद्र का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। उन्होंने दराज में रखी करीब 1.80 लाख रुपए की नकदी चुरा ली।
जब रवि सुथार वापस आए तो उन्होंने देखा कि बाहर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर पता चला कि दराज का ताला भी टूटा हुआ था और नकदी गायब थी। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि दो युवक दराज से नकदी निकालकर ले जा रहे थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
No comments:
Post a Comment