लायंस क्लब सुप्रीम ने पौधारोपण अभियान से की वर्ष 2024-25 की शुरुआत
डबवाली: लायंस क्लब सुप्रीम ने सोमवार को केआर मैमोरियल अरोड़वंश स्कूल में पौधारोपण अभियान चलाकर वर्ष 2024-25 का पहला प्रकल्प पूरा किया। इस अभियान का नेतृत्व क्लब अध्यक्ष इंद्रजीत गर्ग और प्रोजेक्ट चेयरमैन गिफ्टी गिल ने किया।
अभियान का शुभारंभ डॉक्टर्स डे और सीए दिवस के अवसर पर डॉक्टर लोकेश्वर वाधवा, डॉक्टर अश्वनी सचदेवा, सचिव डॉक्टर विनय सेठी, डॉक्टर नीरू सेठी, डॉक्टर अश्वनी बत्तरा और चार्टेड एकाउंटेंट गोविंद सिंगला ने किया। इसके बाद संजय कटारिया-अनु कटारिया, इंद्रप्रीत मोगा, गुरदीप कामरा-सुमन कामरा, राज मिढ़ा-सुमन मिढ़ा, आशीष मेहता-कनु मेहता और समर्थ चावला-निधि चावला ने भी पौधे लगाए।
अध्यक्ष इंद्रजीत गर्ग ने पेड़ों के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों को जागरूक किया और स्कूल प्रिंसिपल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन गिफ्टी गिल ने विद्यार्थियों को अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। सचिव डॉ. विनय सेठी ने बताया कि क्लब सदस्य हर सप्ताह पौधों की निगरानी करेंगे।
इस अवसर पर क्लब ने चार जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन भी वितरित किया, जिसमें डॉ. अश्वनी बत्तरा, डॉ. लोकेश्वर वधवा और इंदरप्रीत सिंह मोंगा ने सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment