डबवाली को जिला बनाने पर विवाद: बड़ागुढ़ा, रोड़ी और कालांवाली के 44 गांवों ने जताया विरोध
डबवाली, 21 जुलाई 2024 - डबवाली को जिला बनाने के प्रस्ताव पर बड़ागुढ़ा, रोड़ी और कालांवाली क्षेत्र के निवासियों ने अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उन्हें डबवाली को जिला बनाने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वे इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होना चाहते हैं।
44 गांवों के लोग करेंगे बैठक
बड़ागुढ़ा खंड कार्यालय में सोमवार को 44 गांवों के लोग एकत्रित होंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने डबवाली को जिला बनाने के प्रस्ताव में उन्हें शामिल किया तो वे इसका विरोध करेंगे।
कमेटी गठित कर सौंपेंगे मांग पत्र
सोमवार से इन गांवों के लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे और अपनी मांगों का पत्र सरकार को सौंपेंगे। इस कमेटी के गठन से लोगों को संगठित तरीके से अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा।
डबवाली के लोगों को दिखानी होगी एकजुटता
यदि डबवाली को जिला बनाना है तो डबवाली के निवासियों को भी एकजुट होना पड़ेगा। उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक स्वर में अपनी मांगें सरकार के सामने रखनी होंगी।
गांवों की संख्या बनी चुनौती
मौजूदा स्थिति यह है कि यदि कालांवाली उपमंडल को शामिल नहीं किया गया तो गांवों की संख्या कम हो जाएगी। दोनों उपमंडलों को मिलाकर कुल गांवों की संख्या 117 है जबकि 125 गांवों की आवश्यकता है।
डबवाली के हकों के लिए जागरूकता आवश्यक
डबवाली के लोगों को अपने हकों के प्रति जागरूक होना होगा। डबवाली से सिरसा की दूरी 65 किलोमीटर है और यदि पुलिस जिला बन सकता है तो डबवाली को पूर्ण जिला बनाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
सरकार पर दबाव बनाने की जरूरत
वर्तमान में सरकार बैकफुट पर दिखाई दे रही है। यदि कुछ मांगें पूरी होती हैं तो सब कुछ मिल सकता है। डबवाली के लोगों को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखानी होगी ताकि सरकार डबवाली को जिला घोषित करने से न कतराए।
No comments:
Post a Comment