थाना शहर डबवाली पुलिस ने अलींका में हुई हत्या में 6 वें आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाईकल किया बरामद

डबवाली 17 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम व अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना शहर डबवाली पुलिस ने अलींका हत्याकांड मामले में सल्पिंत एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

पकडे गये आरोपी की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ बिट्टु पुत्र इकबाल सिंह निवासी डबवाली के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया मोटरसाईकल को बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया है ।

इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना शहर डबवाली सब इन्स्पैक्टर शैलेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 04.07-2024 को कर्मतेज सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी अलींका के ब्यान पर नामजद आरोपियों द्वारा उसके पिता के उपर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला करने पर ईलाज के दौरान उसके पिता की मौत होने पर अभियोग दर्ज किया गया था । उन्होने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है मामले में पाँच आरोपियों को पहले से गिरफ्तार किया जा चुका है । आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई