सड़क हादसे में जान गंवाने वाले एक ही परिवार के 6 लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

डबवाली-डबवाली से श्री सालासर धाम यात्रा पर जा रहे एक ही परिवार के 6 सदस्यों की सड़क हादसे में हुई मृत्युओं पर दुख व्यक्त करने एवं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा श्री गौशाला के संत निवास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

जिसमें नगरपरिषद के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के महासचिव शशि कांत शर्मा, श्री गौशाला प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष शाम लाल जिंदल गंगा, आल इंडिया अरोड़ा, खत्री, पंजाबी कम्युनिटी के अध्यक्ष परमजीत कोचर, प्रतिनिधि अमित राज मैहता, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुखवंत सिंह चीमा सहित सभी ने इस दुखदायी घटना में जान गंवाने वाले सभी 6 व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें ऐसी दुखदायी घटना से सबक लेकर अपनी यात्राओं के दौरान वाहन चलाते समय हर पल सचेत रहना चाहिए क्योंकि जीवन अमूल्य है और हर व्यक्ति का अपने परिवार व समाज में अहम स्थान है। किसी भी व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु के पश्चात उसकी पूर्ति नहीं हो सकती। इसलिए हमें सचेत रहकर अपनी जिंदगी को सुरक्षित रखना चाहिए।

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने इस दुखदायी घटना पर श्रद्धंाजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की गुरुग्राम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं प्रदेश अध्यक्षों द्वारा इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने कहा कि जब कभी भी किसी व्यक्ति विशेष/समाज में कोई आपत्ति आई है तो सभी समाजिक लोगों ने उसमें अपना अहम योगदान दिया है लेकिन इस घटना में हम किसी भी तरह के सहयोग के लिए हम स्वयं को असहाय महसूस कर रहे हैं क्योंकि इस घटना में पूरे परिवार को ही काल ने लील लिया है। उन्होंने कपड़ा विक्रेता दीपक परुथी, अमरनाथ सिंगला जोगेवाला वाले सहित शहर में पिछले दिनों हुई मृत्युओं पर भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस सभा में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रतिनिधि दविंद्र मित्तल, रेलवे सलाहकार कमेटी के सदस्य सुरेश सेठ, समाजसेवी प्यारे लाल सेठी, ओमप्रकाश सचदेवा, डा. प्रेम गोयल, अमृतपाल गर्ग घुमियारा, पूर्व पार्षद सीता राम सिंगला, ललित बांसल, रोहित जिंदल बबलू, विक्की सिंगला, अमरनाथ अंगी, दीपक नागपाल, नीरज सचदेवा टोनी, दविंद्र छाबड़ा, साहिल शर्मा भी शामिल थे। सभा के समापन पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात सभी ने उनकी स्मृति में गौवंश को हरा चरा भी डाला।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई