मंडी किलियांवाली की समस्याओं को लेकर पंजाब के कृषि मंत्री जत्थेदार गुरमीत सिंह खुड्डिया को मांग पत्र सौंपा

डबवाली-मंडी किलियांवाली में व्याप्त अनेक समस्याओं को लेकर डा. अंबेड़कर वाल्मीकि वैल्फेयर सोसायटी ने रविवार को पंजाब के गांव खुड्डिया जाकर कृषि मंत्री जत्थेदार गुरमीत सिंह खुड्डिया को मांग पत्र सौंपा।
इस मांग पत्र में बताया गया कि मंडी किलियांवाली में सीवरेज की समस्या से लोग बहुत परेशान है। अक्सर सीवर मेन हॉल ओवर फ्लो हो जाते हैं और गंदा पानी गलियों व घरों तक फैल जाता है। इससे बदबूदार माहौल बना रहता है और मच्छरों आदि से बीमारियां फैलने का डर है। लोगों ने बताया कि सीवरेज का गंदा पानी पेयजल सप्लाई में मिक्स होकर घरों में आता है। इसलिए सीवरेज समस्या का समाधान करने के साथ-साथ पीने के स्वच्छ पानी के लिए आरओ का प्रबंध भी करवाया जाए।
सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज पारछा व अन्य ने बताया कि मांग पत्र में दूसरी समस्या बताई कि मंडी किलियांवाली की भाटी कॉलोनी के नजदीक कोई स्कूल नही है। गांव किलियांवाली का स्कूल करीब 3 किलोमीटर व मंडी किलियांवाली का स्कूल 5 किलोमीटर दूर है। इससे छोटे बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए कॉलोनी में ही प्राइमरी स्कूल बनवाया जाए। साथ ही लोगों ने बताया कि भाटी कॉलोनी के 5 किलोमीटर दायरे में कोई सरकारी अस्पताल या डिस्पेंसरी भी नही है जिससे जरुरत पड़ने पर बहुत मुश्किल होती है। पंजाब सरकार की योजना के तहत भाटी कॉलोनी में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाए ताकि 2000 की आबादी को लाभ मिल सके।
मांग पत्र में यह भी शिकायत की कि मंडी किलियांवाली के विभिन्न मौहल्लों/ बस्तियों में खोले गए शराब के ठेकों को दूर किया जाए। भाटी कॉलोनी के बीच खुला शराब ठेका भी हटाया जाए ताकि महिलाओं की मुश्किल दूर हो सके और बच्चों पर भी बुरा प्रभाव न पड़े। मांग पंत्र द्वारा कृषि मंत्री से भाटी कॉलोनी में स्थित धर्मशाला की हालत भी सुधारने की मांग की। बताया कि बारिश आने पर धर्मशाला की छत्तों से पानी रिसने लगता है जिससे गरीब परिवार यहां कोई कार्यक्रम नहीं कर सकते। अनुरोध किया कि ग्रांट देकर धर्मशाला का दोबारा निर्माण करवाया जाए ताकि गरीब लोग जरुरुत के समय महंगे खर्चों से बच सकें।
मांग पत्र में महाशा धर्मशाला से भाटी कॉलोनी तक एक किलोमीटर सड़क की खस्ता हालत का मामला भी उठाया गया। बताया गया कि सरकार द्वारा सड़क पर बजरी डाल दी गई लेकिन लुक नहीं डालने के कारण वह अधूूरी पड़ी है जिससे लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत आती है। अंडरब्रिज से हरियाणा क्षेत्र में होकर शहर जाना पड़ता है जिससे काफी मुश्किल होती है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राज पारछा ने कृषि मंत्री के समक्ष यह भी मांग उठाई कि मंडी किलियांवाली इलाके में युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध भी सरकार करे ताकि युवा पीढ़ी नशे की गर्त में जाने से बच सके। इस अवसर पर राजकुमार चांवरिया, गोपाल बिट्टु, जोगिंद्र बबला ,खुशी राम, मेजर सिंह, कुलदीप सिंह, ओमप्रकाश, नवदीप, नवरतन, हर्ष, मोहन लाल, वासुदेव, नवजोत, जसकरण सिंह, मनप्रीत सिंह, गगनदीप कौर, बंटी आदि साथ थे।
कृषि मंत्री ने सभी लोगों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं को दूर मांगों को जल्द पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई