ANC स्टाफ डबवाली ने 600 ग्राम अफीम व कार सहित तीन को किया काबू
डबवाली 18 जुलाई। पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दिप्ती गर्ग आईपीएस के निर्देशानुसार व श्री राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ ने इन्डियन आयल पैट्रोल पम्प चौटाला रोड़ डबवाली के पास से तीन युवको को 600 ग्राम अफीम गाडी सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।आरोपियों की पहचान सुनील बिजारणिया पुत्र मोहन लाल बिजारणिया वासी वार्ड न. 6 रामनगर तहसील छतरगढथाना छतरगढ जिला बीकानेर (राजस्थान) ,ईन्द्राज सहारण पुत्र भागीरथ सहारण वासी वार्ड न. 6 रामनगर तहसील छतरगढथाना छतरगढ जिला बीकानेर (राजस्थान) व जगदीश कुमार पुत्र रामेशवर लालवासी वार्ड न. 3 रामनगर तहसील छतरगढथाना छतरगढ जिला बीकानेर (राजस्थान) के रुप में हुई है ।इस मामले के बारे में प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि सहायक सब इन्स्पैक्टर दलबीर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त प़डताल अपराध व नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिए डबवाली से शेरगढ की तरफ जा रहे थे और कचहरी चौक से आगे बाई तरफ ईन्डियन आयल पैट्रोल पम्प के पास पहुचें तो वहा पैट्रोल पम्प से पहले बाई साईड में चौटाला की तरफ मुंह करके एक सफेद रंग की गाडी खडी थी और गाडी में तीन व्यकित बैठे थे और आपस में बातें कर रहे थे जो उनके पास जाकर रूके तो पुलिस की गाङी को देखकर एकदम गाङी सटार्ट करके चलने लगे तो उनकी गाडी बन्द हो गई जो उन पर नशीला पदार्थ होने पर शक की बिनाह पर उनकी गाङी के आगे सरकारी गाङी लगाकर तीनो लङको को साथी मुलाजमान की ईमदाद से काबु करके उनकी व गाङी न. RJ-13UA-7023 मार्का MARUTI SUZUKI ERTIGA VDI बा रंग सफेद की तालाशी ली को गियर लिवर के पास से अफीम बरामद हुई । पकड़े गये तीनो आरोपियों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है । आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा इस नेटवर्क (अफीम ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment