डबवाली जिला बनाओ अभियान समिति ने दिग्विजय चौटाला को मांग पत्र सौंपा
डबवाली को जिला बनाने की मुहिम में अग्रणी भूमिका निभाऊंगा: दिग्विजय चौटाला
डबवाली
डबवाली जिला बनाओ अभियान समिति ने वीरवार दोपहर को चौटाला रोड़ पर स्थित ओम होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला को मांग पत्र सौंपा। इसमें समिति सदस्यों ने दिग्विजय चौटाला से डबवाली को जिला बनाने के लिए चलाई जा रही मुहिम को पूर्ण सहयोग व समर्थन देने की अपील की।
समिति सदस्य सतपाल जग्गा, नरेश सेठी, संजीव शाद, रवि मोंगा, सुरेंद्र सिंगला, राजेश जैन काला, प्यारे लाल सेठी व अन्य ने दिग्विजय चौटाला को बताया कि डबवाली इलाका वर्षों से पिछड़ेपन का शिकार है। अब डबवाली को पूर्ण जिला बनाकर इलाके का पिछड़ापन दूर किया जा सकता है। इसलिए यहां के लोग पुरजोर ढंग से यह मांग उठा रहे हैं कि डबवाली को पूर्ण जिला बना कर इसे तरक्की की राह पर अग्रसर किया जाए। उन्हें बताया कि इलाके की करीब 100 संस्थाओं ने भी इस मुहिम को अपना समर्थन दिया है। अनेक गांवों की पंचायतें भी अपना समर्थन पत्र भेजने के लिए तैयार हैं। दिग्विजय चौटाला से अनुरोध किया कि इस मुहिम के अंतर्गत डबवाली को जिला बनाने की मांग को वे भी बुलंद करें। इस अवसर पर दिग्विजय चौटाला ने प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया कि वे इस मुहिम के साथ सबसे आगे रहकर डबवाली को जिला बनवाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर विजयंत शर्मा, कृष्ण लाल मैहता, संजय मैहता, गुरविंद्र निंदा, लाजपत राय वधवा, विपिन मोंगा, परमजीत कोचर, कालू राम मैहता, प्रेम कनवाड़िया, कुलदीप मेहरा, दीपक जैन व अन्य सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment