डबवाली को जिला बनाने की मांग को लेकर चेयरमैन आदित्य देवीलाल को मांग पत्र सौंपा

डबवाली--डबवाली जिला बनाओ अभियान समिति ने आज मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष आदित्य देवीलाल को मांग पत्र सौंपा। उनसे डबवाली को जिला बनाने के लिए चल रही मुहिम में पूर्ण सहयोग व समर्थन की मांग की।
मांग पत्र में सतपाल जग्गा, संजीव शाद, नरेश सेठी, राजेश जैन काला ,सुरेंद्र सिंगला, विजयंत शर्मा, सुखवंत चीमा, कृष्ण मैहता, लाजपत राय वधवा, प्यारे लाल सेठी, सुखविंद्र सिंह, संजय मैहता, दीपक जैन, लविश कक्कड़, कुलदीपक सहारण, रवि बिश्नोई, गुरदित्त दुरेजा, वेद भारती व अन्य ने कहा कि, हरियाणा में एक जिले से दूसरे जिले की दूरी 40-45 किलोमीटर से ज्यादा नही है जबकि डबवाली शहर की अपने जिला मुख्यालय से ही 60 किलोमीटर दूर है, चौटाला व अन्य गांवों की अपने जिला मुख्यालय से दूरी इससे भी अधिक है। उन्हें बताया कि जिन शहरों को जिला बनाने के लिए विचार सरकार द्वारा गठित कमेटी कर रही है, उनमें से किसी भी शहर की अपने जिला मुख्यालय से दूरी 30-40 किलोमीटर से ज्यादा नही है। इसलिए डबवाली को जिला बनाया जाना सबसे ज्यादा जरूरी व उपयुक्त है। आदित्य देवीलाल ने लोगों को आश्वासन दिया कि वे भी डबवाली को जिला बनाने की मांग का समर्थन करते हैं। आज यह जरूरत है कि डबवाली को जिला बना कर इलाके के लोगों को सुविधा दी जाए। वे सरकार के समक्ष मुहिम की पैरवी करेंगे।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई