डबवाली के नया राजपुर गांव में लाखों के गहनों की चोरी: रात को बारिश में खुला चोरी का राज
डबवाली, 24 जुलाई - डबवाली के नया राजपुरा माजरा गांव में बुधवार रात को दो घरों में हुई चोरी की वारदात ने ग्रामीणों को हिलाकर रख दिया है। चोरों ने लाखों रुपये के सोने और चांदी के गहने और कीमती सामान चुरा लिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
गांव नया राजपुरा माजरा में बुधवार रात चोरों ने ठंडूराम और सतपाल चंद के घरों को निशाना बनाया। ठंडूराम के घर से चोर पांच तोले चांदी लेकर भाग गए, जबकि सोने के गहने और अन्य कीमती सामान बच गया। सतपाल चंद के घर से चोरों ने करीब 25 तोले सोने के गहने, जिनमें कड़ा, चेन, और अंगूठियां शामिल हैं, चुरा लिए।
परिवार के सदस्य आंगन में सो रहे थे और अल सुबह बारिश होने पर जब वे अंदर गए, तब उन्हें चोरी का पता चला। घर की अलमारियां और पेटियां खुली हुई थीं और सारा सामान बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
डीएसपी किशोरी लाल ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और चोरी की वारदात को ट्रेस करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया। ग्रामीणों में निरंतर हो रही चोरी और लूटपाट की घटनाओं को लेकर आक्रोश है, क्योंकि पुलिस अभी तक किसी भी चोरी का पता नहीं लगा पाई है, जिससे पुलिस की कार्यक्षमता पर सवाल उठ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment