डबवाली को पूर्ण जिला घोषित करे सरकार- सरबजीत सिंह मसीतां
जेजेपी नेता सरबजीत सिंह मसीतां ने कहा कि पिछली दिनों प्रदेश सरकार ने कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है, जो जिलों, उपमंडलों, तहसीलों, उप तहसीलों, ब्लाक, पंचायत और पंचायत समितियों के पुनर्गठन पर तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।उस कमेटी व सरकार से अपील है कि जल्द डबवाली को जिला घोषित किया जाए।
सरबजीत सिंह मसीतां ने कहा कि डबवाली जिला बनने के लिए जरूरी शर्ते भी पूरी करता है।पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सरकार में रहते प्रयासों से पिछले साल डबवाली पुलिस जिला भी बन गया था।सरबजीत सिंह मसीतां ने कहा कि इलाके के लोग डबवाली को पृथक जिला बनाने की मांग पिछले काफी सालों से कर रहे हैं और यह हरियाणा के अंत में स्थित है तथा पंजाब और राजस्थान से इसकी सीमाएं लगती हैं। उन्होंने कहा कि डबवाली और सिरसा के बीच 60 किलोमीटर का फासला है।चौटाला गाँव से तो सिरसा 80 किलोमीटर दूर पड़ता है। इससे आमजन को अपने कार्यों हेतु मुख्यालय आने-जाने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
यदि हलका डबवाली भी जिला बनता है तो तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे और इलाका विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।उन्होंने कहा कि वे सदैव डबवाली को पूर्ण जिला बनाने के लिए हर स्तर पर आवाज़ उठाते रहे है।
No comments:
Post a Comment