डबवाली में जेजेपी चुनावी कार्यालय का उद्घाटन आज
डबवाली। जननायक जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है और इसी कड़ी में आज 21 जुलाई को सुबह 11 बजे उपमंडल डबवाली में शहरी व ग्रामीण स्तर का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।इस सिलसिले में जेजेपी के जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी ने बताया कि इस चुनावी कार्यालय का उद्घाटन जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला करेंगे। उनके साथ जेजेपी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी ने बताया कि यह कार्यालय चौटाला रोड पर ए-1 धर्मकांटा के सामने मंडी डबवाली में खोला जाएगा। उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से इस कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर पहुंचने का आह्वान किया है।
No comments:
Post a Comment