ग्रामीण आंचल के लिए वरदान साबित हो रही है मेडिकल वैन:डॉ केवी सिंह
अमित सिहाग के प्रयासों से मिली हाइटेक मेडिकल वैन पहुंची मुन्नावाली
Dabwali News
हरियाणा विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष व हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग के प्रयासों तथा स्माइल फाउंडेशन के सौजन्य से हलका डबवाली को मिली हाइटेक मेडिकल वैन आज मुन्नावाली गांव पहुंची, जहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने मेडीकल शिविर की शुरुआत की।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने कहा कि हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग के प्रयासों तथा स्माइल फाऊंडेशन के सौजन्य से यह हाइटेक मेडिकल वैन हमारे हल्के को उपलब्ध हो पाई है, जिसमें बीपी,शुगर आदि की जांच सहित 75 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहेंगी और मरीजों को घर द्वार पर इलाज देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि इस वैन को हलका डबवाली में लाने का मकसद जरूरतमंद लोगों को उनके नजदीकी क्षेत्र में ही इलाज देना है ताकि उन्हें अपना काम छोड़, जेब से पैसे खर्च कर शहर न आना पड़े।
डॉ सिंह ने बताया कि ये वैन डबवाली हलके के विभिन्न गावों में जाकर अपनी सेवाएं दे रही है और अब तक करीब सैंकड़ों लोग इसका लाभ ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि विधायक अमित सिहाग तथा संस्था ने इस मेडिकल वैन के विभिन्न गावों में जाने संबंधी रोस्टर जारी किया है ताकि आमजन को पहले से सारी जानकारी मिल सके और वो अपना इलाज करवा सकें। डॉ सिंह ने कहा कि डबवाली हलके की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह हमारा प्रयास है और भविष्य में भी हम बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं डबवाली लाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
डॉ केवी सिंह ने मीडिया तथा आमजन से अपील की है कि वो इस वैन का प्रचार ज्यादा से ज्यादा करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में आमजन को इसकी जानकारी मिल सके और वो इसका लाभ उठा सकें।
No comments:
Post a Comment